Welcome to my blog :)

rss

गुरुवार, 13 अगस्त 2009

बर्बादी से बचाओ!

आज चारों तरफ है आतंकवादी,
चारों ओर हो रही है बर्बादी,
किसीको इसका चिंता ही नहीं,
पता नहीं कब ये बंद होगी!

लाखों लोग मारे जा रहे हैं,
स्त्रियों का सुहाग उजाड़ रहा है,
बच्चे तो अनाथ हो रहे हैं,
लगता किसीको इसका ख्याल नही है।

ऐसा भी तो एक ज़माना था,
जब चारों ओर खून बहता था।
पर वह खून तो पवित्र था,
चूंकि वह आज़ादी का खून था।

अब तो आज़ादी हम पा चुके,
पर उसे कायम नहीं रख सकते।
अगर चारों ओर आतंकवादी फैलते जाते,
तो शायद हम फिरसे गुलाम बन जाएंगे।

आज हम शैतान के गुलाम बन गए,
पता नहीं कल किसके गुलाम बन जाएंगे।
शायद हम कभी छूट नही सकते,
रक्त के प्यासे खूनियों के अन्जों से।

हमारी भारत माँ रो रही है,
वह बहा रही है आँसू खून के,
आज हमारी यह दशा धेख्के।
पर हाय! किसीको उसकी परवा नही है।

हमें आज यह सब ख़तम करना है,
आतंकवादियों को रोकना है,
दुनिया को भी रोकना है,
बर्बादी की ओर बढने से!



3 टिप्‍पणियां:

Dhwani ने कहा…

very nice poem. Yes, this is true that though we are free from the British, we aren't free from terrorists. In fact, they are a bigger risk!!!

Even I had posted on the same topic on my blog on http://iamanindiancitizen.blogspot.com/2009/08/have-we-got-independence.html

Please visit it and tell me your comment about it. I'll be glad to see your comments.

Apperna ने कहा…

Thanks Indian. I will definitely visit your blog and let you know

Apperna ने कहा…

Thanks Indian. I will definitely visit your blog and let you know